Wednesday, September 12, 2018

अंतरद्वंद्व

तुझे पाने की खुशी
या पाकर खो देने का डर
ये कैसा अंतरद्वंद्व है।

अनगीनत बातें है करने को तुझसे
पर  कैसे समझाऊं
कि मेरा मतलब सिर्फ बातें करने भर से है,
बातों के मतलब से मेरा कोई मतलब नहीं।

बातें करने की खुशी,
या उन बातों के मतलब का डर
ये कैसा अंतरद्वंद्व है।

तुम्हे सूनने में एक सुकून है
पर कैसे बताऊं,
तुम अच्छे से बात करती हो तो डर जाता हूँ,
सोचता हूँ, मैं फिर से तुझे नाराज न कर दूँ।

तुम्हें सूनने की खुशी,
या तेरी नाराजगी का डर,
ये कैसा अंतरद्वंद्व है।

जी चाहता है तेरे ख्वाब सजा दूँ
या फिर तुझे हीं अपने ख्वाबो का हिस्सा बना लूँ
पर इस सच को कैसे छिपाऊं,
कि अपने ख्वाबो का शाय कोई मेल नहीं है।

ख्वाबो का घर ,
या बेमेल ख्वाबो का डर
ये कैसा अंतरद्वंद्व है।

हर पल तुमसे मिलने की हसरत सी होती है
पर कैसे कहूँ
कि तेरे साथ होने पर, खुद से नफरत सी होती है
सोचता हूँ, काश मैं तेरी उम्मीदों सा होता।

तुझे पाकर खुद को खो दूँ
या खुद को खोकर तुझे पा लुं
ये कैसा अंतरद्वंद्व है।

Friday, September 7, 2018

बंद आखों का सच


तुमसे मिलकर जाना 
कितना गलत था मेरा मुस्कुराना

क्यूँ दिखाते हो ये झुठी हंसी
क्या तुझे कोई दर्द नहीं।

या तो तुम बेवकूफ हो
या फिर नादान हो
तभी दुनिया के दाव-पेंच और,
झुठ-फेरब से अनजान हो।

जहां तक मेरी नजर जाती है
सिर्फ धोखाघड़ी हीं नजर आती है।

भाई-बहन पिता- पुत्र
पति-पत्नी दुशमन- मित्र
व्यापारी-ग्राहक नेता-जनता 
अकबर-बिरबल संता-बंता

सबकी एक हीं सोच है
बातें चिकनी-चुपडी पर
नियत में खोट है।

आँखे खोलो, सच को जानो
समय रहते इस दर्द को पहचानो।
वरना खडे-खडे हीं लूट जाओगे
फिर बैठे पछताओगे।

इतना सूनकर मैं डर सा गया
दिल पे छाया एक मंजर सा नया
शक के बादल उमडने लगे
कभी अपनों पर 
तो कभी गैरों पर बरसने लगे।

मैं थोडा घबराया,
पर खुद को फिर द्रीढ़ निश्चय कर
मन हीं मन गुर्राया।
सबक सिखा दूँगा मैं सबको
गलत बरदाश्त नहीं अब मुझको
पहले तो समझाउंगा
फिर भी नहीं सुधरा
तो लतियाउंगा।
माफ करना! थाने ले जाउंगा
नहीं! थाने जाकर भी क्या होगा,
वो भी तो इसी थाली के चट्टे-बट्टे हैं
उनसे तो नक्सल हीं अच्छे हैं।
बेहत्तर है मैं नक्सली बन जाऊं
खून का बदला खून और
अपमान का बदला अपमान से पाऊं।

अभी एक सोच भर आई थी,
कि आखों में लाली छाई थी
होठो पे अब मुस्कान न था
डर की ऐसी परछाई थी।

कल तक जो थी नजरंदाज
वो बातें जैसे चुभती थी आज
हर कदम बुराई दिखती थी,
हर पल उखड़ते मेरे मिज़ाज

घर से निकलता तो रूप बदलकर
लोगों से मिलता, पर संभलकर।
क्यूँकि लुटेरों की दुनियां में 
मैं भी अब, एक लूटेरा था
यहां न कोई तेरा, न कोई मेरा था।

सबकी अपनी खुशियां थी
सबके अपने गम थे।
पर खुशियों में मुस्कान न थी,
न हीं गम में आँखे नम थे।

ये कैसा दर्द था
मानो दिल पत्थर था,
डरता रहा जिस डर से
वो आज मेरे अंदर था।

खुली थी आँखे और 
अब मैं नादान न था,
पर दिल के दरवाजे बंद थे
जीना कुछ आसान न था।

तुमसे मिलकर अब है जाना  
खुली आखों से जहां दीखता है 
अपनों का गम अपनों का फ़साना
बंद पलकों में जीता है वहीं,
दुसरों का सच, दुसरों का तराना।
तुमसे मिलकर अब है जाना 
गलत नहीं था मेरा मुस्कुराना।

Wednesday, August 29, 2018

शक


उन्हे शक है कि मुझे प्यार है
उन्हे छोड किसी और पे ऐतबार है

उन्हे तो मेरे जिक्र भर से नफरत है,
पर मेरे इस दिल का क्या  
जिसपे हर घडी हर पल उनहि का खुमार है।

शक तो एक परजिवी है
जिसे हर पल एक आसियाने की तालाश होती है
मन के किसी कोने में सिंचित होकर
पुरे दिलो-दिमाग पर छाने की आश होती है
जिंदगी का एक वाक्या भर होता है
उसके साथ,
फिर न जाने कब कहां और कैसे
देखते हीं दखते सारी कायनात उसके साथ होती है

गैरों की बातों में आकर युं नजरे फेर लेना,
उनका प्यार है।
पर मेरे उन लब्जो का क्या
जिसमें हर सच और हर झूठ का इकरार है।
उन्हे शक है कि मुझे प्यार है
उन्हे छोड किसी और पे ऐतबार है।

ये सच है शायद कि शक की कोई सुरत नहीं होती
वरना दिल के आईने में वो बेनकाब जरूर होता
कितनी सांसे ली है मैनें उनकी याद में
मेरी धडकनों का, 
मेरे जजबातों का कुछ तो हिसाब जरूर होता

वो कहते हैं धुआं वही पे उठता है जहाँ पर आग होती है
पर मेरे इस आग का क्या?
जो तन-बदन को खाक करने को तैयार है
उन्हे शक है कि मुझे प्यार है
उन्हे छोड किसी और पे ऐतबार है।

मुझपर अगर तसल्ली न थी
तो खुद पर हीं यकीं कर लेते
क्यूँकि मेरे अंदर भी तो तुम थे।
प्यार होता है ये तुम्हीं ने बताया,
ख्याल रखना भी तुम्हीं ने सिखाया,
फिर मेरा न सही,
मेरे ख्यालों का हीं ख्याल कर लेते
क्यूँकि उन ख्यालों में तो तुम थे ।

अब तो उन्हे अपने शक पर भी यकीं है
पर मेरे इस यकीन का क्या
जो आखों को हर पहर उनहीं का इंतजार है।
उन्हे शक है कि मुझे प्यार है
उन्हे छोड किसी और पे ऐतबार है।

उम्मीद से जो रिस्ते बनते हैं
वो उम्मीदों से हीं टूट जाते हैं
ऐसे रिस्तों का बनना- बिगडना आम है
दूसरे का गम दूसरे के नगमें
दूसरे की खुशी दूसरे के सपने
प्यार तो खुद को फ़ना कर देने का नाम है
खुदा गवाह है
प्यार ने किसी का घर नहीं तोडा
हां! प्यार का न होना हर रिस्ते को नागवार है
किसी से दो बातें हो जाना प्यार है
तो उनसे की उन हजार बातों का क्या
जिसमें सिर्फ और सिर्फ प्यार का इजहार है
उन्हे शक है कि मुझे प्यार है
उन्हे छोड किसी और पे ऐतबार है।

दुखों की दुनिया


ये दुखों की दुनिया भी बड़ी अजीब है
इतनी कोशिश उसे पाने की,
जो सहज हीं सबके नसीब है!

आँधी-तूफान सूखा-बाढ़,
भूकंप सूनामी बीमारी-महामारी
इतना क्या कम है, पल-पल दुखी कर देने को!
फिर क्यूँ हर कोई आतुर है, दुख समेट लेने को.

रोज सुबह उठकर दुख की तलाश करता.
कभी भूत को टटोलता तो कभी भविष्य को,
कभी खुद को तौलता तो कभी मित्र को.

कल का तिरस्कार और कल बदले की ख्वाइश,
अपनो का व्यवहार और दूसरों की नुमाइश.
सफलता की ईर्ष्या और बिफलता का भय,
प्यार की चाहत या फिर रिस्तो का संशय.

अनगिनत बहाने हैं दुखी हो जाने को
पर एक वजह तक नहीं है मुस्कुराने को.
शायद दुख हीं जीने का आधार हो,
खुशी मृग मरीचिका की भाँति निराकार हो.
या फिर खुशी दुखों से ज्न्मा एक बीज मात्र हो
जो उग आए भी तो, कई नये दुखों का पात्र हो.